Wednesday, December 26, 2018

ab

मैं पिछले लगभग 8 वर्षों से फेसबुक पर हूं कुछ सालों तक यह सिलसिला बहुत धीमा रहा लेकिन बाद में जैसे-जैसे लोग जुड़ते करें गए वैसे-वैसे यह सिलसिला भी तेज होता चला गया. आज फेसबुक की आभासी दुनिया में मेरे 4000 से अधिक मित्र हैं और मुझे यह कहते हुए फक्र हो रहा है कि मुझे फेसबुक के माध्यम से दर्जनों मित्र मिले जो भौतिक रूप से भी अब जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं.  
 इन कुछ वर्षों में मेरी कई पोस्ट को लोगों ने सराहना की तो कई लोगों ने मुझे पुकारा और फटकारा भी है यह सिलसिला चलता रहेगा मित्रों से मेरा निवेदन है कि अब मैं फेसबुक पर सीधे पोस्ट करने के बजाय अपने इस ब्लॉग पर पोस्ट लिखूंगा और ब्लॉग का लिंक फ़ेसबुक पर शेयर करूंगा उम्मीद है आप सहयोग बनाए रखेंगे।
 धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

Followers

About Me

My photo
बसुकेदार रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड, India
रुद्रप्रयाग जिला के बसुकेदार गाँव में श्री जनानन्द भट्ट और श्रीमती शांता देवी के घर पैदा हुआ। पला-बढ़ा; पढ़ा-लिखा और २४साल के अध्धयन व् अनुभव को लेकर दिल्ली आ गया। और दिल्ली से फरीदाबाद। पिछले १६ साल से इसी शहर में हूँ। यानी की जवानी का सबसे बेशकीमती समय इस शहर को समर्पित कर दिया, लेकिन ख़ुद पत्थर के इस शहर से मुझे कुछ नही मिला.