Saturday, March 28, 2009

एक परिचय

दोस्तों
इस ब्लॉग को बनाते समय मेरे जेहन में कई बातें हैं। दरअसल लिखने का सिलसिला कई सालों से चल रहा है। लेकिन में हमेशा महसूस करता रहा कि जिन लोगों के लिए मैं लिखता रहा उन तक तो पहुँच ही नहीं पाया। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपनी बात आप तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा। आज बस इतना ही।
धन्यवाद्

3 comments:

  1. भट्ट जी, बहुत अच्छा लिखा है. मजा आ गया जूता पहुंचा हिंदुस्तान पढ कर.
    - मनोज उप्रेती

    ReplyDelete
  2. सर आपने बहुत बढिया काम किया मुलाक़ात वैसे नहीं तो इसी बहाने सही. प्रभु कैसे हैं आप.

    ReplyDelete

Followers

About Me

My photo
बसुकेदार रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड, India
रुद्रप्रयाग जिला के बसुकेदार गाँव में श्री जनानन्द भट्ट और श्रीमती शांता देवी के घर पैदा हुआ। पला-बढ़ा; पढ़ा-लिखा और २४साल के अध्धयन व् अनुभव को लेकर दिल्ली आ गया। और दिल्ली से फरीदाबाद। पिछले १६ साल से इसी शहर में हूँ। यानी की जवानी का सबसे बेशकीमती समय इस शहर को समर्पित कर दिया, लेकिन ख़ुद पत्थर के इस शहर से मुझे कुछ नही मिला.